टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

असम में तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, आधी रात एम्बुलेंस से 14 करोड़ रूपये का मादक पदार्थ जब्त

गुवाहाटी: असम (Assam) के गुवाहाटी शहर (Guwahati city) की पुलिस ने कल रात एक एंबुलेंस (ambulance) से 14 करोड़ रुपये से अधिक की भारी मात्रा में मादक पदार्थ (Drugs seized) जब्त किया। असम में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। आये दिन यहां तस्करों को पकड़ा जा रहा है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पिछले दिनों राज्य के सीएम ने आला पुलिस अधिकारिओं के साथ बैठक कर तस्करी पर रोक लगाने के लिए आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में हैं। एकबार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है।

संयुक्त सीपी, पार्थ सारथी महंत ने बताया कि हमने एंबुलेंस से 50,000 याबा टैबलेट, 200 ग्राम हेरोइन बरामद की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जब्त दवाओं की अनुमानित कीमत करीब 14.10 करोड़ रुपये है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिराजौल इस्लाम के रूप में हुई है। सर्च अभियान जारी है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने असम से 50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया था और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि दो वाहनों से हमने मिजोरम के रास्ते म्यामांर से आ रही याबा की दो लाख गोलियां जब्त की। इनकी बाजार कीमत करीब 50 करोड़ रुपए होगी। यह एक बड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह है। हमारा अभियान जारी है और हमें उम्मीद है कि तस्करी से जुड़े अन्य दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button