उत्तर प्रदेशराज्य

जुमे की नमाज को लेकर कई जिलों में पुलिस प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है। विशेष रूप से अति संवेदनशील और मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जुमे की नमाज को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। इसी सिलसिले में कन्नौज, गाजियाबाद और बहराइच पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग की।

संभल के बवाल के बाद कन्नौज में जुमे की नमाज के मद्देनजर पूरे नगर में पुलिस ने भ्रमण किया। एसपी के निर्देश पर संवेदनशील थानों की पुलिस सक्रिय हो गई है। वहीं, नगर में एएसपी अजय कुमार की अगुवाई में पैदल मार्च निकाला गया और निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का भी प्रयोग किया जा रहा है। एसएसपी ने प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम होने की बात कही। इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की मदद की ली जा रही है।

गाजियाबाद में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है। यहां के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र, कैला भट्टा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई है। इसके अलावा पीएसी की बटालियन भी मौके पर तैनात की गई है। गाजियाबाद में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित करते हुए तैनात पुलिस को खास निर्देश दिया गया है कि किसी भी हालत में जुमे की नमाज के समय माहौल खराब नहीं हो। इसके लिए लगातार बैठक और फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

कन्नौज और गाजियाबाद की तरह बहराइच में भी संभल हिंसा के मद्देनजर नमाज वाले दिन हाई अलर्ट जारी है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया, “संभल हिंसा और बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मद्देनजर लोगों पर नजर रखी जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जगह-जगह अधिक मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मस्जिद समेत चौक चोराहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं, जिले में शांतिप्रिय माहौल बनाए रखने के लिए आला अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button