टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

शिवलिंग पर विवादित पोस्ट, AIMIM नेता दानिश कुरैशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद (Gyanvapi Masjid Case) दिनबदिन नए मोड़ लेता दिख रहा है। इस बीच कथित “शिवलिंग” पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए एआईएमआईएम नेता दानिश कुरैशी (AIMIM leader Danish Qureshi) को अमहदाबाद साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एआईएमआईएम नेता पर आरोप है कि उसने हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट की है। पुलिस के मुताबिक, उनके ट्वीट से हिन्दू भावनाएं आहत होने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद दानिश की गिरफ्तारी की गई है।

हिन्दू भावनाएं भड़काने का आरोप
साइबर क्राइम के सहायक आयुक्त जेएम यादव ने बताया कि, उनकी टीम दानिश कुरैशी नाम के ट्विटर हैंडल से की गई पोस्ट के बाद यूजर की तलाश में थी। ट्वीट किया हुआ कंटेंट बहुसंख्यक समुदाय (हिंदू) की भावनाओं को आहत करने वाला था। उन्होंने बताया कि, पहले हमारी टीम ने टेक्निकल रिसर्च की और जिसके बाद दानिश को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अदालत ने कहा-केस को देखेंगे
शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी
AIMIM प्रवक्ता दानिश ने ज्ञानवापी मस्जिद में कथित शिवलिंग मिलने के हिन्दू पक्ष के दावे के बाद एक विवादित पोस्ट किया था। जिसमें कथित तौर पर कथित शिवलिंग को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसलिए कुरैशी के खिलाफ हिन्दू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कर की गई थी।

शिवलिंग पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर प्राथमिकी
बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर के अंदर मिले शिवलिंग के बारे में सोशल मीडिया पर कथित आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के हिंदू कॉलेज के एक एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Related Articles

Back to top button