जयपुर : गोगामेड़ी हत्याकांड में जयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। हत्याकांड की साजिश में शामिल पुलिस ने एक आरोपी को रामवीर जाट को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। रामवीर जाट नितिन फौजी का बचपन का दोस्त था और इसी ने जयपुर शहर में गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की मदद की थी। पुलिस रामवीर जाट से पूछताछ कर रही है।
सात दिसंबर को को तीन बदमाशों ने गोगामेड़ी पर फायरिंग की और फरार हो गए। उन्हें मेट्रो मास अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में गोगामेड़ी के घर में मौजूद गार्ड अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। नवीन शेखावत की भी बदमाशों की फायरिंग में मौत हो गई। वारदात के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली।