मुंबई: महाराष्ट्र मेंपालघर जिले के मीरा-भायंदर इलाके से कुख्यात गैंगस्टर गिरीश कुमारन नायर को पुलिस ने दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नायर ने अपने गिरोह का नेतृत्व करते हुए नायगांव स्थित एक डेवलपर जितेंद्र यादव पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि उसे मुंबई उपनगर के गोरेगांव इलाके में एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया गया है।
नायर को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उस पर महाराष्ट्र में आतंक फैलाने के लिए कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार नायर ने संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए देवोलपर यादव से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी और नायर और उसके साथियों ने तलवारों और छड़ों से लैस होकर यादव पर उसके नायगांव में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर स्थित कार्यालय बिंदशक्ति रियल एस्टेट एवं इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड में 20 जून को हमला किया था। यादव और उनके कर्मचारियों पर हमला करने के अलावा हमलावरों कार्यालय के बाहर खड़ी दो कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया था।