उत्तर प्रदेशराज्य

वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या में शामिल दूसरे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना पुलिस ने वाइन शॉप के सेल्समैन की हत्या करने वाले बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है। उसका एक साथी पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, वह भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो उसने फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश मनीष के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह और उसके साथी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी का काम करते हैं। 31 मार्च की रात भी फाइनेंस की गाड़ियों की रिकवरी के लिए घूम रहे थे। जब वे शराब खरीदने के लिए नए हैबतपुर के ठेके पर गए तो सेल्समैन ने शराब देने से मना कर दिया। इस पर इन लोगों ने गुस्से में आकर सेल्समैन को गोली मार दी। पकड़े गए बदमाश मनीष का साथी अतुल पहले ही पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button