जमालपुर इलाके में युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने दबोचा शातिर आरोपी
लुधियाना: जमालपुर इलाके में युवक पारस खत्री की हत्या करने वाले गैंगस्टर अजय पंडित को कमिश्नरेट पुलिस ने काबू कर लिया है। सी.आई.ए.-2 और थाना जमालपुर की संयुक्त टीम ने आरोपी को उस समय दबोचा जब वह हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव बसौली में भेस बदल कर छुपा हुआ था। उसके कब्जे से 2 पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और बाकी साथियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि कुछ महीने पहले अजय पंडित ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमालपुर में पारस खत्री नामक युवक पर हमला कर दिया था जिसमें घायल युवक की मौत हो गई थी। इसके अलावा अजय पंडित पहले भी कई केसों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ पहले दर्जन भर केस दर्ज हैं। जिनमें हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म एक्ट जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी। जिसके बाद ए.डी.सी.पी. तुषार गुप्ता की अगुवाई में सी.आई.ए-2 इंस्पैक्टर बेअंत जुनेजा और थाना जमालपुर के इंस्पैक्टर बिक्रमजीत सिंह की 2 टीमें बनी थीं जोकि अजय पंडित को ढूंढ रही थीं। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि अजय पंडित हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव बसौली में छुपा हुआ है। पुलिस टीमों ने दबिश देकर आरोपी अजय को पकड़ लिया।
ए.डी.सी.पी. तुषार गुप्ता के मुताबिक आरोपी बहुत ही शातिर है। उसके खिलाफ लुधियाना में ही अलग-अलग थानों में 12 केस दर्ज हैं। कुछ महीनों पहले एक युवक की हत्या के बाद वह हिमाचल प्रदेश भाग गया था। जहां पर वह भेस बदल कर रहने लगा। वह पहले क्लीन शेव था, मगर अब उसने अपनी दाड़ी बढ़ा ली थी ताकि उसे कोई पहचान न सके। फिर भी पुलिस उस तक पहुंच गई।
जेल में बैठे साथी के साथ मिलकर बना रहा था हत्या की योजना
इंस्पैक्टर बेअंत जुनेजा ने बताया कि आरोपी अजय पंडित पहले भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर चुका है। वह काफी देर तक जेल में बंद था। करीब एक साल पहले ही जमानत पर बाहर आया था। फिर उसने लुधियाना सहित हिमाचल में भी वारदातें की हैं। हिमाचल पर भी उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। अब वह जेल में बैठे अपने एक साथी के संपर्क में था। उससे मिलकर वह किसी युवक की हत्या का प्लान बना रहा था। पुलिस जेल के अंदर बैठे उसके साथी को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी।