उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य

संभल जाने के प्लान पर फिरा पानी! सपा नेता माता प्रसाद पांडेय के घर के बाहर पुलिस तैनात

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद जहां अब शांति है। वहीं इस बीच समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल का दौरा करने की कोशीश में है। आज इस 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे करने वाले हैं। खबर है कि सपा के प्रतिनिधिमंडल में लाल बिहारी यादव भी आज मौजूद रहेंगे। इसके इतर संभल प्रशासन ने किसी भी बाहरी शख्स के संभल आने पर रोक लगा रखी है।

वहीं खबर आ रही है कि, आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। इधर अपने संभल दौरे को लेकर आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने कहा कि , “नियमानुसार हमें लिखित नोटिस मिलना चाहिए। हमें कोई लिखित नोटिस नहीं मिला। न्याय आयोग, प्रेस के लोग वहां जा रहे हैं, अगर हम चले जाएंगे तो क्या वहां अशांति पैदा हो जाएगी? ये सरकार जानबूझकर अपने कार्यों पर पर्दा डालने के लिए हमें रोक रही है।

जानकारी दें कि बीते 29 नवंबर को सपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया था कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संभल जाएगा और वहां हुई हिंसा की विस्तृत जानकारी लेकर रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को सौंपेगा। वहीं कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने बताया था कि दो दिसंबर को संभल मामले की जानकारी हासिल करने के लिए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा।

महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि, संभल में इस समय अदालत के आदेश पर 19 नवंबर को जामा मस्जिद के पहली बार किये गये सर्वेक्षण के बाद से ही तनाव की स्थिति बनी हुई है। अदालत ने यह आदेश जिस याचिका पर दिया उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। वहीं बीते 24 नवंबर को मस्जिद का दोबारा सर्वेक्षण किये जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा 25 अन्य जख्मी हो गये थे।

महाराष्ट्र चुनाव की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

पता हो कि, इस प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसदगण हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन, जियाउर्रहमान बर्क और नीरज मौर्य को शामिल किया गया है। जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भड़काऊ कार्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इनके अलावा प्रतिनिधिमंडल में विधायकगण कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव समेत सपा के कुल 15 लोगों को भी शामिल किया गया है। लेकिन फिलहाल संभल जिला प्रशासन ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर रखी है और 30 नवंबर तक वहां बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है।

Related Articles

Back to top button