प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में
नई दिल्ली : कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च निकालने की योजना बनाई थी। हालांकि मार्च की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद सड़कों पर उतरे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को मंदिर मार्ग थाने पर हिरासत में लिया गया। वैसे राष्ट्रपति से मुलाकात के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
राष्ट्रपति से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने रोक
इससे पहले, राष्ट्रपति से मिलने जा रहे कांग्रेस नेताओं को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार सुबह रोक दिया है। पुलिस ने धारा-144 लागू करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं कोे मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी गई है। ऐसे में उनका इस प्रकार मार्च निकालना कानून के खिलाफ है। पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए प्रियंका गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में लिया।
वहीं किसानों के समर्थन में मार्च निकालने से रोकने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार लोकतंत्र का हवाला तो देती है लेकिन किसी को लोकतांत्रिक अधिकार नहीं देती। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के असंतोष को आतंक का रूप बता दिया जाता है। हम किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए मार्च निकाल रहे हैं। प्रियंका ने आगे कहा कि हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सांसद चुने गए हैं।
यह भी पढ़े: ब्रिटेन से लोगे 66 में से 41 की कोरोना जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के बाद दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेस नेताओं रिहा कर दिया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।