दिल्लीराज्य

दिल्ली के रोहिणी में पुलिस का एनकाउंटर, दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया। इस एनकाउंटर में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जो कि मुंडका इलाके में हुए एक हत्या मामले में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं।

एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश

पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि यह दोनों बदमाश मुंडका में अमित नाम के युवक की हत्या में शामिल थे। हत्या के बाद वे फरार हो गए थे लेकिन पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

पुलिस की बड़ी सफलता

स्पेशल सेल की टीम ने विशेष सूचना पर इन बदमाशों को रोहिणी में घेर लिया और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। जब पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस एनकाउंटर को पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह दोनों बदमाश कई आपराधिक मामलों में शामिल थे और पुलिस की लंबे समय से तलाश में थे।

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं और इनकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों का खुलासा किया जा सके।

Related Articles

Back to top button