जौनपुर में सपा नेताओं के घर के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा
जौनपुर : समाजवादी पार्टी (सपा) की किसान यात्रा के अंतिम दिन सोमवार को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय समेत पार्टी के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों के घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया है।
जौनपुर में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में किसान यात्रा के मद्देनजर भारी पुलिस बल सुबह से ही सपा के कद्दावर नेता के घर के बाहर तैनात कर दिया गया है। जिले में घरों के अंदर मौजूद सपा नेताओं पर बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।
गौरतलब है कि कृषि कानून के विरोध में आंदोलनरत किसानो के समर्थन में सपा ने सात दिसम्बर से किसान यात्रा निकालने की घोषणा की थी। हालांकि सात दिसम्बर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोक दिया गया था जिसके बाद श्री यादव धरने पर बैठ गये थे और बाद में उन्हे कुछ देर के लिये हिरासत में ले लिया गया था।
यह भी पढ़े:- Covid -19 : अमेरिका में अब तक कोरोना से तीन लाख लोगों की मौत
पिछली 11 दिसम्बर को श्री यादव ने बयान जारी कर 14 दिसम्बर को राज्य व्यापी धरना प्रदर्शन का आवाहन किया था। पार्टी का दावा है कि सपा की किसान यात्राओं को बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है और किसानो के समर्थन में उसकी लड़ाई जारी रहेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।