मासूम से दुष्कर्म के आरोपी का पता नहीं लगा पा रही पुलिस
कांग्रेसियों ने दिया धरना
हापुड़ : मासूम से दुष्कर्म के बाद मामला अब राजनीतिक रंग लेने लगा है। सभी राजनीतिक पार्टियां इस मामले में अपने को चमकाने में लगी हुई हैं। सभी राजनीतिक दल मासूम बच्ची को न्याय दिलाने के लिए जहां परिजनों से मिल रहे हैं तो वहीं आज हापुड़ के एसपी ऑफिस पर कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसपी का घेराव किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने सरकार से मांग की है कि इस घटना के आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें और उसे फांसी की सजा दी जाए तो वहीं पीड़ित परिवार को सरकार से मुआवजा देने की भी बात की।
इसके बाद एसपी अपने ऑफिस से बाहर आए और उन्होंने कांग्रेसियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस आरोपियों के नजदीक पहुंच चुकी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा किसी भी सूरत में मासूम को न्याय जरूर दिलाया जाएगा। इतना समय बीतने के बाद भी अगर अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ में नहीं है तो कैसे मान लिया जाए जल्द ही आरोपी पुलिस के हाथों में होगा और उसको उसके किए की सजा मिल पाएगी। वहीं धरना दे रहे लोगों ने एसपी के जल्द आरोपी के गिरफ्तारी के आश्वासन पर धरना समाप्त किया।
गौरतलब है कि पांच दिन पहले घर के बाहर खेलते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मासूम गायब हो गई थी। बाइक सवार व्यक्ति द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। बरामद मासूम को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस की कई टीम आरोपी की तलाश में जुटी। कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में कल 7 वर्षीय मासूम घर के बाहर खेल रही थी कि अचानक गायब हो गई परिवार के लोगों जब मासूम को आसपास खोज रहे थे तभी कुछ लोगों ने बताया के मासूम को एक बाइक सवार युवक अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गया है परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम की तलाश में आठ टीमें बनाई, मगर पुलिस अधिकाररियों द्वारा बनाई गई ये आठों टीमें मासूम का पता नहीं लगा सकी और आरोपी दरिंदा अपने मकसद में कामयाब होकर फरार हो गया। जब मासूम बदहवास हालत में कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर के जंगल से बरामद हुई तो पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए हापुड़ के जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस स्केच बनावाकर आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है। अगर आज की जगह पुलिस ने कल तेजी दिखाई होती तो आरोपी दरिंदा अपने मकसद में कामयाब नहीं होता। वहीं दिनदहाड़े हुए अपहरण से पुलिसिया कार्यप्रणाली पर जरूर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। उधर, हापुड़ पुलिस के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। 7 वर्षीय मासूम का बाइक सवार अज्ञात युवक ने अपहरण कर दरिंदगी की और बेहोशी की हालत में जंगल में फेंक कर फरार हो गया।
हांलाकि मासूम को हापुड़ के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया, जहां मासूम का इलाज जारी है। हापुड़ एसपी ने घटना के खुलासे के लिए छः टीमें बनाई हैं, जो अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी है।