अपराधियों संग फोटो खिंचवाने पर नपेंगे पुलिसकर्मी: आईजी
कानपुर: देश के बहुचर्चित बिकरु कांड में पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ की पोल खुल गयी। इस पूरे कांड में देखा गया कि सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या इसी गठजोड़ का परिणाम है। ऐसे में अब आईजी मोहित अग्रवाल ने पुलिस की छवि को सुधारने और ऐसी हत्या दोबारा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाना शुरु कर दिया है। आईजी ने रेंज के सभी आलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी पुलिस कर्मी या अधिकारी के साथ अपराधिक छवि वाले की फोटो मिल गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बिकरु कांड में दिन प्रतिदिन नये खुलासे हो रहे हैं और पुलिस एनकांउटर में मारा गया कुख्यात विकास दुबे और सहयोगियों की पुलिस में अच्छी पैठ थी। कानपुर में एसएसपी रहे अनंत देव की विकास दुबे के खजांची जय वाजपेयी के साथ कई फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। इसी तरह विकास दुबे के साथ कई पुलिस कर्मियों की फोटो वायरल हो रही हैं। इन फोटो से साफ है कि पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ के चलते ही बिकरु कांड हो सका। पुलिस की चारों तरफ हो रही किरकिरी को देखते हुए आईजी मोहित अग्रवाल पुलिस की छवि सुधारने के लिए प्लान तैयार कर लिये हैं। आईजी ने सोमवार को बताया कि रेंज के सभी आलाधिकारियों और थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि अपराधियों के साथ फोटो खिचवाने से बचे और उनसे किसी प्रकार नजदीकियां न रखे। अगर किसी भी पुलिस कर्मी के साथ अपराधियों की फोटो मिल गयी तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि थाने में मुखबिरी करने वाले एस-10 के उन सभी सदस्यों को बाहर कर दिया जाये जो अपराधिक प्रवत्ति के हैं।