US में सीमित हो सकते हैं अब पुलिस के अधिकार, डोनाल्ड ट्रंप ने दिए संकेत
वाशिंगटन (एजेंसी): जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अब अमेरिका में पुलिस के अधिकार सीमित किए जा सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके संकेत दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कुछ विशेष और विषम परिस्थितियों को छोड़कर पुलिस की चोकहोल्ड व्यवस्था का अंत किया जाना चाहिए।
दरअसल, चोकहोल्ड एक रणनीति है जिसमें एक अधिकारी एक संदिग्ध की गर्दन के चारों ओर अपना हाथ डालता है। जिससे वायु प्रवाह अवरुद्ध हो जाता है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे चोकसी पसंद नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस में इस अभ्यास का अंत होना चाहिए। विशेष परिस्थिति को एक परिदृश्य के हवाले समझाते हुए ट्रंप ने कहा कि यदि एक एक पुलिस अधिकारी अकेला है और वह कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किसी व्यक्ति से संघर्ष कर रहा है तो उसे उस रणनीति का सहारा लेना पड़ सकता है। पुलिस हिरासत में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर न्याय और नस्लीय समानता की मांग को लेकर पूरे देश और दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। व्हाइट हाउस इसके मद्देनजर पुलिसिंग के लिए एक कार्यकारी आदेश तैयार करने का काम कर रहा है। कांग्रेस भी जवाब में कानून बनाने का काम कर रही है।