उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंगराज्यलखनऊ

कस्बे में पुलिस का हुआ जोरदार स्वागत


जैदपुर बाराबंकी: कोरोना वायरस संक्रमण में लाकडाऊन का पालन कराने के लिए पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है। पुलिस द्वारा की जा रही मेहनत के बल पर जैदपुर थाना क्षेत्र में कोई भी संक्रमण का केस अब तक सामने नहीं आया है। इसी खुशी में जैदपुर नगर पंचायत द्वारा जैदपुर पुलिस स्टाफ का पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत नगर पंचायत कार्यालय गेट पर चेयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी योगेश प्रताप मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक प्रदीप कुमार वर्मा, दिनेश चंद्र, गुलफाम रिजवी, मुन्ना रिजवी, सभासद राम सिंह, बनवारी लाल, डॉ जेपी वर्मा,संजय गुप्ता, लालजी गुप्ता, उमाकांत गुप्ता, मन्नू पहलवान, मास्टर मोहम्मद इसराइल, इरशाद सिद्दीकी आदि ने जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर योगेश प्रताप मिश्रा ने कहा कि लोग आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें तभी लॉकडाऊन का मतलब सिद्ध होगा। मोहल्ला गढ़ी कदीम के वार्ड सभासद लालजी गुप्ता ने अपने आवास पर पूरे स्टाफ भी फूल बरसा केर स्वागत किया। इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज शैलेंद्र कुमार आजाद, दिलीप यादव, अंकित दीक्षित,सर्वेश सिंह सहित स्टॉप मौजूद था। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद मौर्य,इमदादअंसारी, इस्लाम सलमानी, मुकेश मिश्रा,अग्गु मिश्रा, डॉक्टर समीम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button