मध्य प्रदेश

पुलिस ने 48 घंटों के बाद अंधे कत्ल का किया खुलासा

दमोह: दमोह (damoh) कोतवाली थाना अंतर्गत 2 दिन पहले एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में कोतवाली थाना पुलिस के द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है। केवल 48 घंटों के बाद पुलिस के द्वारा यह खुलासा कर लिया गया है। जिसमें एक बुजुर्ग की हत्या के आरोपी नवयुवक को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल यह पूरा मामला समलैंगिक संबंधों को लेकर था। जिसके कारण से युवक के द्वारा बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।

मामले के मुताबिक दमोह की कचौरा मंडी में एक बुजुर्ग बाबू खान की लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एफ एस एल टीम की मदद से जांच शुरू की थी। जिसके बाद जो तथ्य सामने आया उससे बड़ा खुलासा हो गया। बाबू खान के पास बैठने वाले लोगों से जब पूछताछ की गई तो पुलिस के द्वारा देवेश रैकवार को गिरफ्तार किया गया।

जिससे गहन पूछताछ किए जाने के बाद देवेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और समलैंगिक संबंधों के चलते पैसों के लेनदेन के विवाद में यह हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया। इस मामले पर एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button