अपराधउत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंगराज्य

बलरामपुर में पुलिस टीम पर हमला, दो दारोगा समेत कई सिपाही घायल

बलरामपुर में पुलिस टीम पर हमला, दो दारोगा समेत कई सिपाही घायल

बलरामपुर: ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम उपटहवा में जमीन के विवाद को लेकर उपजे विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर एक पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। इसमें एक उपनिरीक्षक समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिसकर्मियों से मारपीट के घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना पर पुलिस ने एक ही परिवार के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि ललिया थाना के उपटहवा ग्राम निवासी दुर्गा प्रसार की पत्नी कोयला देवी ने गुरुवार को ललिया थाना में तहरीर दी थी कि उनके जमीन पर प्रतिवादी जबरन नल लगवा रहे हैं।

यह भी पढ़े: रिवर फ़्रंट घोटाला : सिंचाई विभाग का चीफ इंजीनियर गिरफ्तार 

जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी कि गुरुवार की देर शाम दोबारा कोयला देवी ने प्रार्थना पत्र दिया कि थाने में तहरीर दिये जाने की सूचना मिलते ही प्रतिवादियों ने मारा पीटा और उसके कपड़े फाड़े गए हैं। जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पूर्व से ही विवाद चल रहा था।

शुक्रवार को घटना की जांच करने पहुंचे पुलिस टीम पर दूसरे पक्ष के मोनू मिश्रा के पूरे परिवार ने मिलकर पुलिस टीम पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इस पर मोनू मिश्रा समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक ने ली घटना की जानकारी

सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक जयदीप दुबे ने बलरामपुर में घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उनके साथ भारी पुलिस फोर्स थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विवेचनाधिकारी कृष्णानंद को गंभीर चोंटे आई हैं।

सभी को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी शिवपुरा भेजा गया है। कृष्णानंद की तहरीर पर चंद्र प्रकाश, उनकी पत्नी, बेटी, मोनू व कन्हैया लाल समेत नौ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button