लखनऊ व सीतापुर की सीमा पर पुलिस ने मुस्तैदी से संभाला मोर्चा
बड्डूपुर, बाराबंकी: कोरोना वायरस महामारी महामारी के चलते बाराबंकी जनपद की सभी सीमाएं पूरी तरह से बंद की गई पुलिस व्यवस्था पूरी तरह देखने लायक लाक डाउन का पूरी तरह पुलिस विभाग के कर्मचारी कर रहे निर्वाह दूसरे जनपदों से आने वाले लोगों के लिए बढ़ी मुश्किलें उच्च अधिकारियों द्वारा निर्गत किए गए पास को दिखाएं बगैर नहीं प्रवेश कर सकते हैं जिले के अंदर विकासखंड निदूरा के अंतर्गत आने वाली लखनऊ और सीतापुर की सीमाओं पर पुलिस द्वारा 6 बैरियर बनाए गए हैं जैसा कि जितेंद्र विक्रम सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बड्डूपुर ने बताया कि बड्डूपुर थाना क्षेत्र में दो बैरियर बनाए गए हैं एक बैरियर नहर कोठी पर जहां पर उपनिरीक्षक अनिल कुमार वर्मा हेड कांस्टेबल सिराजुद्दीन कांस्टेबल सुनील कुमार गोविंद चौहान महिला आरक्षी विनीता करिश्मा एच जी अमरीश कुमार कमलेश कुमार तथा दूसरा बैरियर पैंतेपुर मार्ग पर सरैया मातबर नगर गांव के सीतापुर सीमा के पास अक्षय कुमार प्रभारी निरीक्षक घुंघटेर ने बताया कि सीतापुर सीमा पर ग्राम भद्रास में तथा दूसरा बाबागंज मार्ग पर जो लखनऊ की सीमा पर है इसी तरह शशिकांत यादव प्रभारी निरीक्षक कुर्सी के द्वारा कुर्सी लखनऊ मार्ग पर लखनऊ की सीमा पर अनवारी में दूसरा कुर्सी इटौंजा मार्ग पर लखनऊ की सीमा पर बोहैया गांव के पास बैरियर बनाया गया है इन सभी बैरियरो पर दिन और रात में शिफ्ट वाइज जांबाज सिपाहियों की ड्यूटी लगाई जाती है जो इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए दिन रात ड्यूटी करते हैं इन योद्धाओं की इस कोरोना महामारी आपदा में जितनी तारीफ की जाए वह कम है इस तपती हुई धूप में लाक डाउन का पालन कर के दूसरे के जीवन को बचाने के लिए दिन रात सेवा में लगे हुए हैं|