उत्तर प्रदेशराज्य

धनतेरस पर्व को लेकर सर्राफा बाजार में सादी वर्दी में मुस्तैद रहे पुलिसः डीजीपी मुकुल गोयल

लखनऊ: धनतेरस व दीपावली पर्व को लेकर पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि धनतेरस पर देररात तक खरीदारी होती है। महिलाएं अपने परिवार के साथ बाजार जाती है। सर्राफ बाजार भी खुले रहते हैं। इसी के मद्देनजर सर्राफा बाजार व अन्य बाजारों में पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया जाए। सादी वर्दी में भी पुलिस बाजारों में गस्त करें।

डीजीपी ने कहा कि बस अड्डा, रेलवे स्टेशन बाजार, बाजार, और सार्वजनिक स्थल पर पुलिस निगरानी रखें। बाजारों सर्राफ बाजार में आने वाले वाहनों की समय-समय पर चेकिंग की जाये। प्रत्येक छोटी से छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर विवादों को मौके पर ही हल करें। बीट पुलिसकर्मी अपनी-अपनी बीट पर जाये। अग्निशमन की समुचित व्यवस्था की जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे ट्विटर, व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी पैनी नजर रखी जाये। सोशल मीडिया पर आने वाले अफवाहों को फौरन नष्ट कर पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये।

Related Articles

Back to top button