इंदौर में सिग्नल तोड़ते ही मोबाइल पर पुलिस भेजेगी नोटिस
इंदौर: चौराहों पर रेड सिग्नल का उल्लंघन करने वालों को अब हाथोंहाथ नोटिस देने की तैयारी है। ट्रैफिक पुलिस आरएलवीडी सिस्टम को अपडेट कर नए फीचर जोड़ने की तैयारी कर रही रही है। जिन चौराहों पर कैमरे नहीं वहां पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव भी बन गया है।
डीसीपी (यातायात) महेशचंद जैन के मुताबिक यातायात सुधार के लिए यह अहम कदम होगा। हमारा लक्ष्य सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात बनाना है। शुरुआत हमने चौराहों के बिगड़ेल ट्रेफिक को सुधारने से की है। इसके बाद नियम विरुद्ध नंबर प्लेट, साइलेंसर वालों पर शिकंजा कसा। अब रेड सिग्नल तोड़ने वालों को पकड़ने की कोशिश है। रोजाना 400 से ज्यादा वाहन चालक रेड सिग्नल जंप करते है।
अभी तक पुलिस रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) के माध्यम से ई-चालान भेज कर दंड वसूलती है, लेकिन अब एसा फीचर एड करने का विचार चल रहा है जिससे वाहन मालिक को हाथोंहाथ नोटिस मिल सके। इसके लिए परिवहन विभाग की मदद से सॉफ्टवेटर को अपडेट किया जाएगा। उसमें फीचर एड करने के बाद वाहन मालिक की सारी जानकारी कम्प्यूटर पर आ जाएगी और तुरंत नोटिस चला जाएगा।