टॉप न्यूज़राज्य
महाराष्ट्र में स्टेशन पर ट्रेन से गिरा पुलिसकर्मी, हुई मौत
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण स्टेशन पर ट्रेन से गिर जाने के बाद एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 10:50 बजे प्लेटफॉर्म संख्या सात पर हुई।
कल्याण रेलवे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक पंढरी कांडे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है ताकि घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा सके और यह पता लगाया जा सके कि दत्तात्रेय लोखंडे किस ट्रेन से गिरे थे। अधिकारी ने बताया, “वह घाटकोपर रेलवे पुलिस मुख्यालय जा रहे थे, जहां वह पदस्थ थे। वह कल्याण पूर्व में रहते थे और उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।”