उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

पुलिसकर्मियों ने लगाए ‘जयंत चौधरी जिंदाबाद’ के नारे, वीडियो वायरल होने पर छह को नोटिस

रामपुर: उत्तर प्रदेश एक रामपुर में जेल की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों का सड़क पर नृत्य करते हुए रालोद नेता जयंत चौधरी जिदंबाद के नारे लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जेल प्रशासन भी हरकत में आया और वीडियो में दिखाई पड़ रहे छह जेल कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है। इसके साथ ही आईजी जेल को भी पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी गई है। वायरल वीडियो गणतंत्र दिवस का बताया जाता है।

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी रामपुर जेल के बाहर देशभक्ति गीत पर नृत्य करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कुछ पुलिस कर्मी रालोद नेता जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पहले इस वीडियो को कुछ लोगों ने मेरठ का बताया, लेकिन बाद में पता चला कि यह वीडियो रामपुर जेल के बाहर का है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसपी अंकित मित्तल ने इस मामले में जेल प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य ने बताया कि यह वीडियो गणतंत्र दिवस का बताया गया है। दरअसल जेल की सुरक्षा में लगे जेल कर्मी संदीप को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया था। सम्मानित होने के बाद उसके साथी भी खुशी में नृत्य कर रहे थे। इसी में नारेबाजी की बात सामने आई है। बताया कि इस संबंध में छह पुलिस कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। साथ ही इस पूरे मामले की रिपोर्ट आईजी कारागार को भी भेजी जा रही है।

Related Articles

Back to top button