उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

लॉकडाउन की सफलता में पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका


हैदरगढ़ बाराबंकी : ठंडी गर्मी बरसात की परवाह ना करते हुए पुलिसकर्मी दिन रात जनता की सेवा में जुटे रहते हैं सत्ताधारी राजनेता प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य कई प्रकार के कई दबावो को झेलते हुए अपराधियों की धरपकड़ मुकदमों की लंबी फेहरिस्त होने के बावजूद भी कुरौना जैसी वैश्विक महामारी में यह पुलिसकर्मी अपनी जान की बगैर प्रवाह किए हुए अनावृत जनमानस की सेवा में निरंतर जुटे रहते हैं लाकडाउन को निरंतर सफल बनाने के लिए और गरीबों को राहत सामग्री मदद दिलाने वह इस वैश्विक महामारी में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए यह पुलिस हमेशा तत्पर रहती है जो खाकी कभी बदनाम रहती थी वह आज प्रशंसा का पात्र बनी हुई है जिस प्रकार पुलिसकर्मी लगातार सड़कों गलियों चौराहों पर बने हुए आम जनमानस की सुरक्षा में तत्पर है सिपाही से लेकर उच्च अधिकारी तक के प्रशासनिक अधिकारियों का यह अदम साहस काबिले तारीफ है सच में यह करम वीर योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना अनावृत आम जनमानस की सेवा में लगे रहते हैं और अपने आप को जनमानस में समर्पित किए हैं पुलिस पर भेदभाव के चाहे जितने आरोप लगते हो किंतु आपात स्थिति में यह मित्र पुलिस सेवा भाव से समर्पित रहती है आजकल अक्सर पुलिसकर्मी आने जाने वालों से शालीनता के साथ बात कर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बारे में समझाते हैं और बाहर ना निकलने की हिदायत भी देते हैं जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की सलाह देते हैं और ना मानने पर कड़े कदम भी उठाने को विवश होते हैं।

संवाददाता द्वारा जब हैदर गढ़ क्षेत्र के मेन चौराहा मेन मार्केट पोखरा चौबीसी नेपुरा त्रिवेदीगंज साहित्य संवेदनशील क्षेत्रों का भी जायजा लिया गया तो यह पुलिस लोगों से मानवीय तरीके से पेश होते नजर आ रही कानून ना मानने वालों के साथ या पुलिस कडई वा सख्ती से निपट भी रही है आवश्यक दवा पहुंचाना हो भोजन पहुंचाना हो या प्रशासनिक व शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना हो यह पुलिस आम जनमानस से अनुनय विनय करती नजर आती है चौराहों बाजारों गांव गलियों की दुकानें सब बंद है तब भी यह पुलिस मुस्तैदी के साथ पेट्रोलिंग करती है और शांति व्यवस्था का पालन कराती है राष्ट्रहित में अपने कर्तव्यों के साथ मुस्तैदी से जुटी रहती है जो आम आदमी पुलिस से बात करने से घबराता था वह आम आदमी आज पुलिस से मदद मांगता है और पुलिस को अपना मित्र समझता संकट काल में या पुलिस आम जनमानस के लिए चट्टान की भांति खड़ी रहती है।

पुलिसकर्मी भी बिना कोई परवाह किए हुए आम जनमानस को अपना परिवार समझकर निरंतर तत्परता से सेवा में जुटी रहती पुलिस निरंतर अपनी परवाह किए संक्रमण बीमारी के भय को दूर छोड़ कर लाकडाउन का किसी भी तरह पालन कराना ही इनका कृतसंकल्प है. सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराते हुए पुलिस आम जनमानस की सभी जरूरतों को पूरा करने या कराने का पूर्ण प्रयास करती है घर परिवार की चिंता छोड़ आम जनमानस को ही अपना सब कुछ मान कर पुलिस सेवा भाव से जुटी रहती है कस्बा इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों से वार्ता की गई तो बताया कि आम जनमानस का पूरा सहयोग हम लोगों को मिला है कुछ अराजक तत्व है जो सहयोग नहीं करते हैं उनको समझाया जाता है बाहर ना निकलने की हिदायत दी जाती ना मानने पर मजबूरी में सख्त कार्यवाही करनी पड़ती है कुरौना समाज के लिए बड़ी महामारी बन कर खड़ी है कुछ लोग इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं जिनके साथ थोड़ा कटुता के साथ व्यवहार करने की आम जनमानस द्वारा ही मांग हो जाती हैदर गढ़ चौराहे पर ड्यूटी कर रहे सिपाहियों किशन यादव कृष्णानंद काशीनाथ सरोज रईस अहमद आदि ने बताया कि आम जनमानस की सुरक्षा ही हमारा परम कर्तव्य है हम सब अपनी परवाह किए बिना जनमानस की सेवा में निरंतर जुटे रहते हैं तथा अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हैं लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो ऐसा हम सब का पूरा प्रयास रहता है इन लोगों से जब परिवार के बारे में पूछा गया तो बताया कि जहां ड्यूटी कर रहे हैं यही अपना परिवार है राष्ट्र के प्रति समर्पण ही हमारी सच्ची सेवा सेवा है।

बदनाम खाकी बनी मददगार

. पुलिस तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी बेलगाम प्रशासन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाने वाला जनमानस राजनीतिक संगठन जिनकी नजरों में खाकी हर वक्त बदनाम रहती थी आज वही लोग इस बदनाम खाकी से अपनी जरूरतों को पूरी कर रहे हैं वर्तमान समय में पुलिसकर्मियों के मानवीय चेहरों की चर्चा जोरों पर है पुलिस के प्रति नकारात्मक चर्चा अब जनमानस में बंद है ऐसा नहीं है कि पुलिस का यह चेहरा अचानक बदल गया बल्कि इसमें राजनीतिक दबाव कम हो गया है पुलिस स्वतंत्र भूमिका में काम कर रही है कोरोना जैसे संकट से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मियों पैरामेडिकल की खूब चर्चा हुई परंतु लाकडाउन को निरंतर सफल बनाने अहम योगदान निभाने वाली पुलिस की चर्चा भी आम जनमानस मैं जोरों पर है लाकडाउन में निरंतर सफलता के लिए उन्हें बराबर जनमानस से सम्मान मिल रहा है समय की ही बात है कि जिस पुलिस से जनमानस दूर भागता था आज वही पुलिस फरिश्ता बनकर जनमानस की सेवा में निरंतर जुटी है।


पुलिस भी आपका ही परिवार है सबको कानून का पालन करना चाहिए किसी को भी किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी कानून का कड़ाई से पालन कराया जाएगा किसी भी प्रकार की सहायता के लिएहमेशा पुलिस तत्पर है।

अशोक शर्मा

अपर पुलिस अधीक्षक


 

Related Articles

Back to top button