पंजाब

पीएम मोदी की पंजाब फतेह रैली से बदलेंगे सियासी समीकरण

जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब फतेह रैली से दोआबा क्षेत्र में सियासी समीकरण जरूर बदलेंगे और भाजपा के पक्ष में तेजी के साथ हवा चलने की पूरी उम्मीद है। मोदी ने रैली में पहुंचे लोगों और वर्करों में जान फूंकने का काम किया और यकीन दिलवाया कि एनडीए सरकार आने पर पंजाब खुशहाल राज्य बनेगा। प्रदेश नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, माफिया मुक्त, गुंडाराज मुक्त होगा। पीएम की पंजाब में यह पहली रैली है, जोकि काफी जोश भरपूर रही। रैली में हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम जमा हुआ, जोकि सिर्फ और सिर्फ मोदी को सुनने के लिए आये थे।

इसलिए भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवारों को पीएम की रैली से जरूर फायदा पहुंचेगा, क्योंकि मोदी ने पंजाब की जनता को प्रदेश की खुशहाली के लिए एनडीए का समर्थन करने की अपील की है। वहीं पीएम की रैली जालंधर कैंट विधानसभा हलके में पड़ते पीएपी ग्राउंड में हुई, जिससे पार्टी के कैंट हलके से प्रत्याशी सरबजीत सिंह मक्कड़ को सीधे तौर पर लाभ होने वाला है। इस दौरान सरबजीत मक्कड़, सेंट्रल हलके से प्रत्याशी मनोरंजन कालिया, वेस्ट हलके से प्रत्याशी मोहिंदर भगत, नॉर्थ हलके से प्रत्याशी केडी भंडारी आदि ने पीएम मोदी के साथ विशेष तौर पर मुलाकात भी की और बड़े जोश के साथ पीएम का स्वागत किया। सभी प्रत्याशियों की पीएम संग हुई मुलाकात के बाद सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी है। पंजाब फतेह रैली में सभी उम्मीदवार अपने-अपने हलके से सैंकड़ों वर्करों को लेकर पहुंचे थे।

पीएम मोदी की पंजाब फतेह रैली के दौरान जय श्री राम और जो बोले सो निहाल के जमकर नारे गूंज उठे। रैली स्थल में पहुंचे पीएम मोदी के अलावा गणमान्य व्यक्तियों में सांसद हंसराज हंस, पूर्व सांसद विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक केडी भंडारी आदि ने मंच से ही जय श्री राम, जो बोले सो निहाल, जय भीम-जय भारत, वाहेगुरु जी का खालसा, हर हर महादेव आदि के नारे लगाए तो रैली में मौजूद लोगों ने भी इन नारों को जोर-जोर से बोला और पूरा रैली स्थल धार्मिक नारा से गूंज उठा।

Related Articles

Back to top button