झारखंड में राजनीतिक सस्पेंस जारी, बन्ना गुप्ता बोले- राज्यपाल में दम है तो लागू करें राष्ट्रपति शासन
खनन लीज घोटाले में झारखंड के सीएम रहते लाभ लेने के मामले में फंसे हेमंत सोरेन पर गाज गिर सकती है. सीएम सोरेन के सियासी भविष्य पर राज्यपाल आज फैसला ले सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि चुनाव आयोग ने अपनी सिफारिश में सोरेन की विधायकी खत्म करने की बात कही है, जिसपर आज राज्यपाल रमेश बैस मुहर लगा सकते हैं. सोरेन पर मंडराते सियासी संकट पर एक दिन पहले महागठबंधन की फिर बैठक हुई, जिसमें चुनाव आयोग की सिफारिश की खबरों पर चर्चा की गई. इससे पहले विधायकों के साथ हेमंत सोरेन के लतरातू डैम में पिकनिक मनाने की तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें वो नाव पर अपने साथी विधायकों के साथ मस्ती करते दिखे थे.
पूरी खबर देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।