महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, आज कस्बा और चिंचवाड़ सीट के लिए हो रहा मतदान
नई दिल्ली/पुणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) में मचे सियासी घमासान के बीच आज पुणे के कस्बा और चिंचवाड़ (Kasba-Chichwad Vidhansabha Seat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। पता हो कि, इन दोनों सीटों पर उपचुनाव विधायकों की मृत्यु के बाद हो रहे हैं।
ऐसे में अब इन इन दोनों ही विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे अगले साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव की रूप रेखा तय करेंगे। हालांकि इस उपचुनाव के परिणाम आमतौर पर सहानुभूति कारक या स्थानीय मुद्दे भी एक प्रकार से निर्धारित करते हैं। इस चुनाव बाबत और मतदान के पहले पुणे के चिंचवाड़ और कस्बा विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर पखवाड़े भर जमकर प्रचार चला, जिसमें शीर्ष राजनीतिक नेताओं की भागीदारी देखी गई, जो स्पष्ट रूप से महाराष्ट्र में नए सत्ता गठबंधन का समर्थन करने के उद्देश्य से थी।
दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने झोंकी ताकत
इस उपचुनाव से दोनों गठबंधन न केवल यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में निकाय और विधानसभा चुनावों से पहले हवा किस तरफ बह रही है, बल्कि उन्हें लगता है कि उपचुनावों में जीत 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कहानी तय करने में मदद करेगी।
कस्बा पेठ, चिंचवाड़ में मतदान आज
लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की रंगत तय कांग्रेस के नाना पटोले, राकांपा के जयंत पाटिल, यूबीटी के आदित्य ठाकरे, RPI के रामदास अठावले और भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले और चंद्रकांत पाटिल सहित सभी दलों के राज्य नेताओं के अलावा कई मंत्रियों ने चुनाव प्रचार में भाग लिया, जो शुक्रवार को समाप्त हो गया था। आज रविवार को मतदान शुरू है।