टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

असदुद्दीन ओवैसी के ‘जय फिलिस्तीन’ के नारे पर मचा सियासी बवाल, राष्ट्रपति के पास पहुंचा मामला

नई दिल्ली: AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिन सांसद के तौर पर शपथ ली थी। इस दौरान उन्होंने जय भीम बोला, इसके बाद जय मीम और जय फिलिस्तीन का नारा लगाया, जिसके बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट हरिशंकर जैन ने राष्ट्रपति दौपदी मूर्मु को चिट्ठी लिखकर औवेसी की सदस्यता रद्द करने की डिमांड की है। वहीं, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ”…संवैधानिक प्रक्रिया के मुताबिक, एक सांसद उतना ही पढ़ेगा, जितना उसे कहा जाएगा…हमने इसका विरोध किया है।

इस मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने मौजूदा सियासत पर जवाब देते हुए कहा, “अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं। मैंने कहा ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन’। यह कैसे गलत है? मुझे संविधान में इसे लेकर कोई प्रावधान हो तो बताएं। आपको यह भी सुनना चाहिए कि दूसरों ने क्या कहा। मुझे जो कहना था मैंने कहा। आप यह भी देखें कि महात्मा गांधी ने फिलिस्तीन के बारे में क्या कहा था।”

Related Articles

Back to top button