राज्यराष्ट्रीय

स्वाति मालीवाल मामले में सियासत तेज, कई नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट के मामले में सियासत तेज हो गई है। इस मामले में अब भाजपा के अलावा दूसरे दल के नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आई हैं। वहीं, कई नेता अभी भी इस पूरे मामले पर टिप्पणी करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव स्वाति मालीवाल से जुड़े मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए। वहीं, मुकेश सहनी ने कहा कि इस घटना के बारे में मुझे जानकारी नहीं है, जब जानकारी होगी तो इस पर जवाब दूंगा।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये अन्याय है, घोर अन्याय, जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चााहिए। मंत्री हो या उसका साथी, किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह महिला पर अत्याचार करे या ऐसा बर्ताव करे। किसी भी महिला के साथ ऐसा अत्याचार नहीं होना चाहिए। दोषियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया कोऑर्डिनेटर गरिमा मेहरा ने कहा कि अगर देश में कहीं भी मातृशक्ति के साथ बुरा किया जाता है, तो हम उनके साथ खड़े हैं, लेकिन जवाब तो प्रधानमंत्री और भाजपा को देना है कि क्या यह सिर्फ स्वाति मालीवाल के साथ हो रहा है?

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने सहायक और स्वाति मालीवाल से मारपीट करने वाले विभव कुमार को पंजाब में छुपा सकते हैं। उन्होंने सीएम केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमे अंश भर भी नैतिकता है, तो वह खुद आगे आकर विभव कुमार को पुलिस को सौंपे। सीएम केजरीवाल की मुश्किल यह है कि विभव कुमार उनके भ्रष्टाचार एवं निजी जीवन के राजदार हैं और विभव को बचाना उनकी मजबूरी है।

दिल्ली भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को चूड़ियां पहन लेनी चाहिए। जो एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते, उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कहा कि इस पूरे मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल दुर्योधन के रोल में हैं। मुख्यमंत्री का जो गटर हाउस है वहां पर चीर हरण हुआ है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button