उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान खत्म, शाम 5 बजे तक 58.24 फीसदी हुआ मतदान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के तहत गुरुवार को शाम 5 बजे तक 58.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने कहा, “पहले चरण में शाम 5 बजे तक 58.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।” हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल करने में समय लग सकता है।

चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक आगरा में 47.51 फीसदी, अलीगढ़ में 45.91 फीसदी, बागपत में 50.13 फीसदी, बुलंदशहर में 50.84 फीसदी, गौतम बुद्ध नगर में 47.25 फीसदी, गाजियाबाद में 43.10 फीसदी, हापुड़ में 51.63 फीसदी, मथुरा में 48.91 फीसदी, मेरठ में 48.91 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 52.17 फीसदी और शामली में 53.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं। 11 जिलों के 10,853 पोलिंग स्टेशन के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाता (1.04 करोड़ महिलाओं सहित) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Related Articles

Back to top button