नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण एक बार फिर पैर पसारने लगा है. पहले सर्दियों की दस्तक के साथ ही ये समस्या बढ़ने लगी थी, मगर अब गर्मी की शुरुआत में भी इसका स्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जबकि कुछ समय पहले तक ये स्थिति बेहतर थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज भी दिल्ली में हवा का स्तर काफी खराब है.
चिंताजनक स्थिति के मद्देनज़र दिल्ली- NCR में ग्रेप-2 के प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज शुक्रवार (17 फ़रवरी) की सुबह 9 बजे के समय दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 360 है. इसके साथ ही कई इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज हुआ है. द्वारका में ये 432 रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि, ग्रेप-2 के प्रतिबंधों के तहत डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी गई है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है.