अन्तर्राष्ट्रीय
गरीब अफ्रीकी देश गिनी-बिसाऊ ने दिया प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा
बिसाऊ: गिनी-बिसाऊ के प्रधानमंत्री उमरो सिस्सको इंबालो ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनके इस कदम को इस निर्धन पश्चिमी अफ्रीकी देश में पिछले दो साल से जारी राजनीतिक संकट के पटाक्षेप की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है.
गिनी-बिसाऊ के राष्ट्रपति जोस मारियो वाज ने अगस्त 2015 में डोमिंगोस सिमोस परेरा को प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया था, जिसके बाद से देश में सत्ता का संघर्ष देखने को मिल रहा था. इंबालो ने कल बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह अपना इस्तीफा वाज को सौंप दिया था. इंबालो दिसंबर, 2016 में गिनी-बिसाऊ के प्रधानमंत्री बने थे.