अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

कंगाल पाकिस्तान नहीं उठा पा रहा इस्लामाबाद हवाई अड्डे का खर्च, विदेशी एजेंसी करेगी संचालन

इस्लामाबाद : लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार के बीच पाकिस्तान सरकार प्रमुख हवाई अड्डों के संचालन को आउटसोर्स करने पर जोर दे रही है। कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब वह अपने हवाई अड्डों का संचालन भी नहीं कर पा रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान की सरकार अब अपने इस्लामाबाद हवाई अड्डे का संचालन किसी विदेशी एजेंसी से कराने पर विचार कर रही है। इसके लिए बाकायदा एक कमेटी बना दी गई है, जो विदेशी ऑपरेटर्स से बातचीत कर रही है।

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, वित्त मंत्री इशाक डार ने इस्लामाबाद हवाई अड्डे को आउटसोर्स करने के लिए बनाई गई कमेटी के साथ बैठक की। इस बैठक में पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस्लामाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन विदेशी एजेंसी को सौंपने की औपचारिकताएं 12 अगस्त तक पूरी कर लें क्योंकि 12 अगस्त पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के कार्यकाल का आखिरी दिन है, उसके बाद पाकिस्तान में चुनाव शुरू हो जाएंगे।

विश्व बैंक के इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन की सलाह पर पाकिस्तान की सरकार इस्लामाबाद हवाई अड्डे को आउटसोर्स करने की तैयारी कर रही है। हवाई अड्डे का संचालन विदेशी एजेंसी को सौंपने के लिए कानून में बदलाव किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी वित्त मंत्री चाहते हैं कि इस महीने के अंत तक नए कानूनों को संसद की मंजूरी मिल जानी चाहिए।

पाकिस्तान की सरकार अपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस में भी बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है और नागरिक उड्डयन कानूनों में भी बदलाव कर रही है। इन बदलावों के तहत पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स सिक्योरिटी फोर्स के कामकाज को अलग-अलग किया जाएगा ताकि यह एक दूसरे के कार्यक्षेत्र में दखल ना दें।

Related Articles

Back to top button