व्यापार

पॉपुलर सेडान वेंटो का प्रोडक्शन हुआ बंद, अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी

नई दिल्ली। भारत में अब पॉपुलर सेडान वेंटो का प्रोडक्शन बंद हो चुका है। जर्मन कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन सेडान के अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यूं देखा जाए तो भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में सेडान का अच्छा प्रदर्शन रहा है। इंडिया प्रोजेक्ट 2.0 के तहत फॉक्सवैगन अब इस सेडान के अपडेट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि इसका नाम बदलकर अब वोक्सवैगन के लिए यह वर्टस हो सकता है। भारत में इस वेंटो की बिक्री 2010 में शुरू हुई थी। भारत में इसकी कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.06 लाख रुपए तक है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके चुनिंदा वेरिएंट्स को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपनी इस सेडान के सक्सेसर मॉडल पर काम कर रही है। नए मॉडल को वीरटस नाम दिया गया है और इसे मार्च में लाया जा सकता है।

कंपनी ने फिलहाल वेंटो सेडान के दो वेरिएंट कंफर्टलाइन (बेस मॉडल) और हाईलाइन प्लस एमटी (बेस मॉडल) को बंद किया है। इसके चलते अब यह सिर्फ दो वेरिएंट- हाईलाइन और हाईलाइन प्लस में उपलब्ध होगी। वोक्सवैगन वेंटो टीएसआई पेट्रोल इंजन वर्जन के साथ आता है, जो 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, ये इंजन 110 पीएस मैक्स पावर और 175 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह सिक्स-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। वेंटो में क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक एसी, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील शामिल हैं।

वहीं, हाईलाइन प्लस एमटी में रेन-सेंसिंग वाइपर, एक टचस्क्रीन सिस्टम और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे अतिरिक्त फीचर्स थे। स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।कंपनी अपने टर्बो एडिशन वेरिएंट के लिए पोलो टीएसआई के साथ एक जैसा इंजन ऑप्शन ही प्रदान करती है। कंपनी सस्ते वेरिएंट के लिए कम पावरफूल स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड एमपीआई पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दे रही हैं।

Related Articles

Back to top button