टेक्नोलॉजीव्यापार

WATCHO ऐप की बढ़ी लोकप्रियता, उपभोक्ता पहुंचे 30 लाख के पार

नई दिल्ली : डिश टीवी का ओटीटी प्लेटफॉर्म, वॉचो -सुपर ऐप, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरा है। इस वर्ष अगस्त माह में ऐप से करीब 20 लाख नए उपभोक्ता जुड़े। उपभोक्ताओं का आंकड़ा अब तीस लाख के पार पहुंच गया है। ओटीटी प्लेटफार्म पर मनोरंजन के क्षेत्र में यह ऐप नित्य नई बुलंदियों को छू रहा है। वॉचो की सफलता का श्रेय इसके अनूठे दृष्टिकोण को दिया जाता है, जो ‘वॉचो एक्सक्लूसिव्स’ के तहत प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्मों के बंडल पैकेज परोसता है। इस ऐप के जरिए दर्शक डिज्नी+हॉटस्टार, ज़ी5, सोनी लिव, लायंसगेट प्ले, हंगामा प्ले, होईचोई, चौपाल, मनोरमा मैक्स, फैनकोड, राज डिजिटल, तरंग प्लस, शॉर्ट्स टीवी, ईटीवी विन, स्टेज, आओ नेक्स्ट जैसे चैनलों के मनोरंजक कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं।

ओटीटी सुपर ऐप वॉचो में 45 से अधिक मनोरम वेब सीरीज, स्वैग (उपयोगकर्ता-जनित कंटेंट), लोकप्रिय शो और विशेष लाइव टीवी शामिल हैं। डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ, मनोज डोभाल ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व का क्षण है। यह ऐप दर्शकों का पसंदीदा बन गया है। डिश टीवी और वॉचो के कॉर्पोरेट मार्केटिंग हेड सुखप्रीत सिंह ने कहा कि वॉचो के 3 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शन की उपलब्धि भारतीय दर्शकों की बढ़ती पसंद का एक प्रमाण है, जो इस बात को प्रमाणित करता है कि यह विविध प्रकार के युवाओं का आकर्षक और उनका मनोरंजन करने वाला पसंदीदा चुनाव है।

Related Articles

Back to top button