राजस्थानराज्य

वायरल होने लगे गांव की लड़कियों के अश्लील वीडियो, सदमे में मां-बेटी की मौत, कई गांवों में दहशत

बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. इसमें पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अब तक कई महिलाओं और नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण कर चुका है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक शादी-विवाह में ढोल बजाने का काम करता है. ये महिलाओं और लड़कियों की अश्लील वीडियो और फोटो खींच कर उन्हें ब्लैकमेल करता था.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक पेन ड्राइव और उसका मोबाइल जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना बाड़मेर जिले के समदड़ी इलाके की है. दरसअल, बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे के एक गांव में कुछ महिलाओं और युवतियों के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल हो रहे थे.

इसको लेकर ग्रामीणों ने डीएसपी नीरज कुमारी शर्मा और समदड़ी थानाधिकारी शारदा विश्नोई को इस बारे में अवगत करवाया. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक जांच कर एक ढोल बजाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पेन ड्राइव और उसका मोबाइल फोन भी जब्त किया. जिसमें कुछ महिलाओं और युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले. फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है.

अब तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक मुकेश दमामी पुत्र पारसराम गांव और आसपास के गांवों में ढोल बजाने का काम करता है. गांव में घर-घर जाकर ढोल बजाने के बीच आरोपी युवक महिलाओं और युवतियों को अपने मोबाइल नंबर देता था और उनके नंबर भी ले लेता था.

उसके बाद फोन पर बातचीत कर उन्हे अपने प्रेम जाल में फंसाता था. फिर उनके फोन पर अश्लील वीडियो बना लेता था. बाद में उन्हीं वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को ब्लैकमेल कर रुपये लूटता और जबरन शारीरिक संबंध भी बनाता.

कुछ महिलाओं और युवतियों के फोटो वायरल हुए तो गांव के एक युवक के पास भी पहुंचे. उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुकेश दमामी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पकड़े जाने के बाद कई पीड़ित पक्ष के लोगों ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया. एक पीड़िता ने बताया कि मुकेश ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिला दी थी. फिर उसके अश्लील वीडियो बनाए और फोटो खींचे. बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. उसने इसी एवज में कई बार उससे रुपये लिए और रेप भी किया.

वहीं एक अन्य शख्स ने बताया कि आरोपी ने उनकी नाबालिग बेटी को भी पहले प्रेम जाल में फंसाया. फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फोटो लिए और उसी तरह ब्लैकमेल किया. शख्स ने कहा, ”मेरी पत्नी और बेटी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं पाईं और उन्होंने बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली.” आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी के बाद से 7 गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. दरअसल, मुकेश इन 7 गांव में ढोल बजाने का काम करता था. गांव वालों को डर है कि कहीं उसने उनके घर की बेटियों के साथ भी ऐसा न किया हो.

Related Articles

Back to top button