Porsche की ये बेहतरीन कार हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और स्पेशिफिकेशन
जर्मनी की जानी-मानी लग्जरी कार निर्माता कंपनी Porsche ने अपनी नई कार Porsche Cayenne Coupe को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह कार कैसी है और इसके फीचर्स कैसे हैं।
कैबिन और इंटीरियर
इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 12.3-इंच की टच स्क्रीन, ऑडियो कंट्रोल और एयर कंडीशनर के लिए फैदर टच बटन और Porsche थ्री-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस कूपे कार में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ अलकांट्रा रूफ लाइन और पैनॉरमिक ग्ला रूफ दी गई है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe में ऑटो एलईडी हैडलैंप्स, 4 जोन क्लाइमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, 18-वे एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स, रियर कैमरा, रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर, 8 एयरबैग्स, Isofix चाइल्ड-सीट माउंट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्ट्राट और हिल डीसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन
पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है जो कि 340hp की पावर और 450Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Turbo trim में 4.0-लीटर का ट्वीन टर्बो V8 इंजन दिया गया है जो कि 550hp की पावर और 770Nm का टॉक्त जेनरेट करता है। दोनों इंजन को 4-व्हील के साथ 8-स्पीड, टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
इन कारों से है मुकाबला
बाजार में Porsche Cayenne Coupe का मुकाबला Range Rover Sport, Lamborghini Urus और Audi Q8 जैसी स्पोर्टी लग्जरी एसयूवी से होगा।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो Porsche Cayenne Coupe की कीमत 1.31 करोड़ रुपये हैं