टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मोदी डिग्री पर शुरू हुआ Poster War, BJP ने बोला केजरीवाल पर हमला, दिल्ली में लगाए पोस्टर

नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) की डिग्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी की डिग्री (PM Modi’s degree) को लेकर आक्रामक हो गई है। बीजेपी इसे काउंटर अटैक करने के लिए तैयार है। बीजेपी पर आप में पोस्टर वार शुरू हो गया है। पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने वाले दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करते हुए बीजेपी ने अपने दिल्ली कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए हैं।

बीजेपी द्वारा चिपकाए गए पोस्टर में लिखा है कि डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की डिग्री मांगी थी। गुजरात हाई कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पीएम मोदी की डिग्रियों का ब्योरा मांगने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने भी कॉलेज डिग्री विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ठाकरे ने कहा कि ऐसे कई युवा हैं जिनके पास डिग्री है लेकिन नौकरी नहीं है। जब पीएम को डिग्री दिखाने के लिए कहा जाता है, तो 25,000 रुपये जुर्माना लगाया जाता है।

बता दें कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मानिस सिसोदिया पर हुई कार्रवाई से नाराज अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी और बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। वह जहां भी जा रहे हैं पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कश रहे हैं। मोदी सरकार को सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बता रहे हैं। उन्होंने कहा था कि जब पीएम मोदी इस देश के प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे तब भारत पूरी तरह से भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगा। फ़िलहाल वह अब पीएम मोदी की डिग्री का मुद्दा बनाए हुए हैं। वही बीजेपी अब काउंटर अटैक कर रही है।

Related Articles

Back to top button