व्यापार

आलू-प्याज-टमाटर ने बढ़ाई महंगाई, बीते एक साल में कीमतों में 81 फीसदी का इजाफा

नई दिल्ली: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि देश में वेज थाली की कीमत में इजाफा हो गया है. वहीं ताजा खबर ये है कि बीते 15 दिनों में प्याज की थोक​ कीमतों में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. अगर मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर वेबसाइट के आंकड़ों को देखें तो बीते एक बरस में आलू-प्याज-टमाटर की कीमत में 81 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है. पूरे देश में इन तीनों सब्जियों की औसत कीमत में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. आइए आंकड़ों की भाषा में समझने का प्रयास करते हैं कि आखिर बीते एक साल में आलू, प्याज और टमाटर की कीमत में कितनी तेजी देखने को मिल चुकी है?

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 30 अप्रैल 2023 के दिन आलू औसत कीमत 18.88 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जोकि 10 जून 2024 तक 30.57 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं. इसका मतलब है कि आलू के दाम में 11.69 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि बीते एक साल में आलू के दाम 62 फीसदी तक बढ़ चुके हैं. आंकड़ों की मानें तो जून के महीने में आलू की औसत कीमत में करीब एक रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.

प्याज कीमतों ने बीते साल से आम लोगों को काफी रुलाया हुआ है. मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 30 अप्रैल 2023 के दिन प्याज की औसत कीमत 20.41 रुपए प्रति किलोग्राम थी. जोकि 10 जून को बढ़कर 33.98 रुपए हो चुकी है. इसका मतलब है कि बीते एक साल में प्याज के दाम में 66 फीसदी यानी 13.57 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है. अगर बात जून की ही करें तो प्याज की औसत कीमतों में 1.86 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है. जबकि देश की राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम में 12 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

टमाटर की कीमत में आलू और प्याज के मुकाबले सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिला है. मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर की वेबसाइट के अनुसार 30 अप्रैल 2023 के दिन टमाटर के रिटेल दाम 20.55 रुपए प्रति किलोग्राम थे. ​10 जून 2024 को यही टमाटर के दाम 37.11 रुपए पर आ गए हैं. इसका मतलब है कि टमाटर की कीमत में बीते एक साल में 81 फीसदी यानी 16.56 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिल चुका है.

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की बात करें तो बिग बास्केट पर दिल्ली में एक किलो हाइब्रिड टमाटर के दाम 21 रुपए हैं. जबकि आलू की कीमत 41 रुपए और टमाटर 38 रुपए प्रति किलोग्राम है. जेप्टो पर आलू 44 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रहा है. जबकि वहीं प्याज के दाम 43 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. टमाटर की कीमत 28 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिल रही हैं. ब्लिंकिट पर प्याज की कीमत 47 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. वहीं टमाटर की कीमत 26 रुपए प्रति किलोग्राम है. वहीं आलू 41 रुपए प्रति किलोग्राम पर मौजूद है.

Related Articles

Back to top button