रायपुर : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा प्रदेश में बढ़ती हुई विद्युत मांग की सतत् आपूर्ति बनाये रखने अनेक कारगर कदम उठाये गये हैं। इस हेतु अतिउच्चदाब उपकेन्द्रों में अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना के साथ ही लाईनों का सुदृढ़ीकरण तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में आज रायगढ़ के गेरवानी में स्थापित 220/132के.व्ही. अतिउच्चदाब उपकेन्द्र में 160 एमव्हीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर ऊजीर्कृत करने में एक बड़ी सफलता प्राप्त की गई।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती उज्ज्वला बघेल ने स्विच आॅन कर इसे ऊजीर्कृत किया। उन्होंने इस उपलब्धि के लिये अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी। इस उपकेंद्र की क्षमता पहले 286 एमवीए थी। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से क्षमता बढ़कर 446एमवीए हो गई है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां लोड अधिक था, गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिये यह अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस कार्य में लगभग 9.29 करोड़ रुपए का व्यय हुआ है। इससे रायगढ़ जिला के डेढ़ सौ गॉवों सहित उद्योगों को समुचित वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगी।