पुलवामा में शक्तिशाली विस्फोटक बरामद
श्रीनगर (एजेंसी): दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों द्वारा एक पुल के नीचे रखा शक्तिशाली विस्फोटक का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया जिससे एक बड़ी घटना टल गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विस्फोटक रखे जाने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने रविवार की देर रात पुलवामा के तुजन और दलवान गांव में संयुक्त अभियान छेड़ा। लंबे तलाश अभियान के दौरान तुजन में एक पुल के नीचे संदिग्ध वस्तु पर सुरक्षा बलों की नजर पड़ी। पुलवामा को मध्य कश्मीर के बडगाम से जोड़ने वाला यह पुल बहुत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बिना किसी नुकसान के विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया। विस्फोटक का समय रहते पता लग जाने से एक बड़ी घटना टल गयी अन्यथा जानमाल का नुकसान हो सकता था। कोरोना महामारी के कारण गत मार्च से इस मार्ग पर प्रतिबंधित यातायात भी आज ही बहाल किया गया है।