राज्य

पीपीएस मोटर्स ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 40,000 फॉक्सवैगन वाहन बेचने वाला देश का पहला मल्टी-स्टेट डीलर बना

मुंबई/हैदराबाद (अनिल बेदाग) : देश के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल समूहों में से एक और एक बड़े ऑटोमोबाइल समूह की इकाई पीपीएस मोटर्स ने देश में 40,000 फॉक्सवैगन वाहनों को बेचने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस तरह पीपीएस मोटर्स यह उपलब्धि दर्ज करने वाला भारत का पहला मल्टी-स्टेट डीलर बन गया है। पीपीएस मोटर्स के पास भारत में फॉक्सवैगन के लिए टच पॉइंट्स का सबसे बड़ा नेटवर्क है, जिसमें पाँच राज्यों में फैले 33 टचपॉइंट हैं। ये राज्य हैं- तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और असम।

महामारी के बाद ऑटो उद्योग में मंदी के बावजूद, पीपीएस मोटर्स ने 33 टच पॉइंट्स तक विस्तार किया है, जो फॉक्सवैगन का सबसे बड़ा नेटवर्क पार्टनर बन गया है। वर्तमान में भारत में बिकने वाला हर 10वां फॉक्सवैगन वाहन पीपीएस मोटर्स के माध्यम से बेचा जाता है, जो बाजार में कंपनी की लीडिंग पोजीशन और ग्राहकों की संतुष्टि के लिए असाधारण प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पीपीएस मोटर्स-फॉक्सवैगन टच पॉइंट्स के लिए 4.8 की उच्च गूगल रेटिंग असाधारण सेवा गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि को दर्शाती है।

इस अवसर पर पीपीएस मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजीव संघवी ने कहा, ‘‘हम डेढ़ दशक से अधिक की अपनी यात्रा में फॉक्सवैगन के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं, जो हमारे लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुई है। हम अपने ग्राहकों के प्रति उनके विश्वास और समर्थन के लिए आभारी हैं, जिसके कारण पीपीएस मोटर्स 40,000 कारों की बिक्री करने की उपलब्धि तक पहुंच पाया है। हमें भारत में फॉक्सवैगन का सबसे बड़ा साझेदार होने पर गर्व है, जहां हर 10वां फॉक्सवैगन पीपीएस मोटर्स द्वारा बेचा जाता है।”

इस उपलब्धि पर, फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर श्री आशीष गुप्ता ने टिप्पणी की, ‘‘हम इस अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए पीपीएस मोटर्स को बधाई देना चाहते हैं। वे लंबे समय से हमारे एक ऐसे पार्टनर रहे हैं, जो फॉक्सवैगन के लिए प्रमुख बाजारों में विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। हमें विश्वास है कि पीपीएस मोटर्स हमारे विस्तारित फॉक्सवैगन परिवार के ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देते हुए अपने स्टैंडर्ड को निरंतर ऊंचा बनाए रखेगा।’’

40,000वीं फॉक्सवैगन कार, रिफ्लेक्स सिल्वर रंग की वर्टस कम्फर्टलाइन, हैदराबाद में पीपीएस मोटर्स के कुकटपल्ली सिटी शोरूम में एक विशेष समारोह में सौंपी गई।

फॉक्सवैगन के साथ अपने 15 से अधिक वर्षों के संबंधों के दौरान, पीपीएस मोटर्स को 15 से अधिक प्रशंसा और मान्यताएँ प्राप्त हुई हैं। पीपीएस मोटर्स पूरे देश में बिक्री में नंबर 1 रही, जिसमें फॉक्सवैगन ने 2019, 2020, 2021 और 2023 के लिए सर्वोच्च बिक्री योगदान पुरस्कार, फोकस सेगमेंट 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, लगातार 3 वर्षों (2021, 2022 और 2023) के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्सचेंज सेल्स पेनिट्रेशन, ताइगुन और टिगुआन के लिए उच्चतम बिक्री पुरस्कार प्रदान किए।

Related Articles

Back to top button