मनोरंजन

OTT पर आ रही है प्रभास की ‘द राजा साब’, लेकिन हिंदी दर्शकों को लगेगा झटका; जानिए पूरी डिटेल

साउथ सुपरस्टार प्रभास के करियर को लेकर पिछले कुछ समय से सवाल उठते रहे हैं। लगातार औसत प्रदर्शन करने वाली फिल्मों के बाद एक्टर को हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन थिएटर में यह फिल्म दर्शकों को खासा प्रभावित नहीं कर सकी। एक्शन और रोमांस में प्रभास को पसंद करने वाली ऑडियंस को उनका कॉमिक अवतार रास नहीं आया। कमजोर थिएटर रिस्पॉन्स के बाद अब यह फिल्म रिलीज के महज एक महीने के भीतर OTT पर दस्तक देने जा रही है, हालांकि हिंदी दर्शकों के लिए यह खबर पूरी तरह राहत भरी नहीं है।

कब और कहां होगी OTT रिलीज?

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास स्टारर ‘द राजा साब’ 6 फरवरी से Jio Hotstar पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि शुरुआती तौर पर यह फिल्म सिर्फ तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में ही उपलब्ध कराई जा रही है। हिंदी दर्शकों को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म का हिंदी वर्जन Jio Hotstar पर रिलीज नहीं किया जाएगा, जिससे नॉर्थ ऑडियंस को निराशा हो सकती है।

थिएटर में क्यों नहीं चला प्रभास का जादू?

9 जनवरी 2026 को रिलीज हुई इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में बोमन ईरानी, जरीना वहाब और निधि अग्रवाल भी अहम किरदारों में दिखे। मारुति दासरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास को एक सीन में उम्रदराज दिखाया गया था, जो उनके फैंस को खास पसंद नहीं आया। फिल्म का हॉरर और कॉमेडी एलिमेंट दर्शकों को बांधने में नाकाम रहा, जिसके चलते इसे कमजोर प्रतिक्रिया मिली।

भारी बजट, कमजोर कमाई

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘द राजा साब’ का बजट करीब 400 से 450 करोड़ रुपये बताया गया है, जबकि फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 200 करोड़ रुपये के आसपास ही सिमट गया। इसी वजह से इसे प्रभास के करियर की बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जा रहा है।

अब नजरें टिकी हैं ‘स्पिरिट’ पर

‘द राजा साब’ के बाद अब प्रभास के फैंस को उनकी आने वाली फिल्म ‘स्पिरिट’ से उम्मीदें हैं। इस फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह और एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। हालांकि थिएटर में इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्पिरिट’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button