अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के प्रधानमंत्री के रुप में प्रचंड ने पद और गोपनीयता की शपथ ली

काठमांडू ; नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड ने सोमवार को राष्ट्रपति कार्यालय में पीएम के तौर पर (As PM) पद और गोपनीयता की शपथ ली (Took Oath) । राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने शीतल निवास में एक कार्यक्रम में प्रचंड को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रचंड ने पारंपरिक नेपाली पोशाक दौरा सुरुवाल पहन रखी थी, जिसे उन्होंने पहली बार पहना था।

पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के साथ ही तीन उप प्रधानमंत्रियों बिशु पोडेल, नारायण काजी श्रेष्ठ और रबी लामिछाने ने भी पद की शपथ ली। इसी तरह चार मंत्रियों ज्वाला कुमारी शाह, दामोदर भंडारी, राजेंद्र राय और अब्दुल खान ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रचंड को नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।

तत्कालीन सत्तारूढ़ गठबंधन टूट गया, क्योंकि प्रंचड नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा शर्तो पर सहमत नहीं हुए। इसके बाद प्रचंड ने सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष के.पी. शर्मा ओली से संपर्क किया और एक समझौते तय हुआ, जिसके तहत ओली कार्यकाल के दूसरे भाग के लिए प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे।

सीपीएन-यूएमएल के 78, सीपीएन (माओवादी सेंटर) के 32, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के 20, आरपीपी के 14, जनमत पार्टी के 6, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के 4 और जनता समाजवादी पार्टी के 12 लोगों ने प्रचंड को तीसरी बार नेपाल का प्रधानमंत्री बनाए जाने का समर्थन किया है।

Related Articles

Back to top button