टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

अभ्यास मैच : अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच का मुकाबला तीसरे दिन ड्रॉ

लखनऊ। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अटल इकाना स्टेडियम पर चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन ही दोनों टीमों की सहमति के बाद मैच ड्रॉ करने का फैसला किया। एक मात्र टेस्ट से पूर्व खेले गए अभ्यास मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 297 रन ही बना सका। इस तरह से वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 308 रन का लक्ष्य रखा। अफगानिस्तान ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 183 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले अपने इरादे जता डाले हैं। इससे पूर्व वेस्टइंडीज की टीम ने कल के स्कोर पर सात विकेट पर 217 रन से आगे खेलना शुरू किया और 80 रन और जोड़कर  297 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
अफगानिस्तान की तरफ से आमिर हमजा ने चार व मोहम्मद जियाउर्रहमान व दौलत जादरान ने क्रमश: ने दो-दो विकेट चटकाये। इस तरह से वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 308 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और ओपनर बल्लेबाज जावेद अहमदी (00) पॉल की गेंद पर कैम्बल ने लपक पावेलियन की राह दिखायी। इसके बाद दूसरे ओपनर इब्राहिम जादरान (76) रन की जोरदार पारी खेलकर अफगानिस्तान टीम को मजबूत किया।  इब्राहिम जादरान ने 126 गेंदों का सामने करते हुए 11 चौके जड़े। दूसरी ओर तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये एहसानुल्लाह ने जोरदार अभ्यास करते हुए 84 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती दी। उन्होंने 149 गेंदों पर 11 चौके जड़े। हालांकि इसी स्कोर पर उन्हें रिटायर हर्ट हो गए।  असगर अफगॉन ( 04) व नासिर जमाल (01) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्स्इंडीज की तरफ से ए जोसेफ ने दो चटकाये। इसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद मैच को तीसरे दिन ही खत्म करने का फैसला किया है। बता दे कि अटल इकाना स्टेडियम पर वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट इसी मैदान पर 27 नवम्बर से होगा।

Related Articles

Back to top button