टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

अभ्यास मैच : पहले दिन वेस्टइंडीज पहली पारी में 168 रन पर सिमटा

लखनऊ। आमिर हमजा व यामिन अहमदजई की घातक गेंदबाजी के बदौलत अफगानिस्तान ने एक मात्र टेस्ट से पहले चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी को 168 रन पर समेट दिया। जवाब में अफगानिस्तान ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 49 रन लिए है। अफगानिस्तान अभी भी वेस्टइंडीज के स्कोर से 119 रन पीछे है. इससे पूर्व अटल इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर शुरू हुए चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

जवाब में अफगानिस्तान के तीन विकेट पर 49 रन, अभी भी वेस्टइंडीज से 119 रन पीछे 

वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी केसी ब्रैथवेट (46) व जेडी कैंपबेल (04) ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े। अफगानिस्तानी कप्तान असगर अफगॉनी ने गेंदबाजी में बड़ा बदलाव करते हुए स्पिनरों से ज्यादा गेंद करायी। इसका फायदा अफगानिस्तानी टीम को मिलने लगा। शुरुआत झटकों के बाद वेस्टइंडीज टीम को संभालने की जिम्मेदारी शाई होप पर थी लेकिन वह भी आमिर हमजा की स्पिन के आगे बेबस नजर आये और केवल 26 रन का योगदान ही दे सके। इसके बाद दो झटके वेस्टइंडीज को और लगे। एसएसजे ब्रुक्स (04) व चेस (01) रन के योग पर चलते बने।

इसके बाद निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आये शिमरोन हेटमेयर (38) रन की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को किसी तरह से 168 तक के स्कोर पर पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से आमिर हमजा ने चार व यामिन अहमदजई ने तीन विकेट चटकाये। जवाब में अफगानिस्तान टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसके तीन विकेट केवल 49 रन के योग पर गिर गए। पहले दिन के खेल समाप्त होने तक जावेद (21) व कप्तान असगर अफगानी (00) के स्कोर पर नाबाद है।

Related Articles

Back to top button