मध्य प्रदेशराज्य

छिंदवाड़ा का विकास देख खुश हुए प्रदीप मिश्रा, कहा- पूर्व CM ने छिंदवाड़ा को दी आकृति

छिंदवाड़ा: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले छिंदवाड़ा का इतना विकास नहीं हुआ था। लोग छिंदवाड़ा को नहीं जानते थे। छिंदवाड़ा की स्थिति देखे तो यहां इतना विकास नहीं था। कमलनाथ जी आपका धन्यवाद आपने छिंदवाड़ा को आकृति दी। इसमें विकास किया।

उन्होंने बताया कि सिमरिया हनुमान मंदिर में इतनी विशाल प्रतिमा बनाने को लेकर जब उन्होंने कमलनाथ जी से सवाल किया तो उनका कहना था कि वह दिल्ली के एक मंदिर में जाते थे। वहां एक प्रतिमा थी। बहुत सुंदर थी। एक दिन हमनें सोचा भगवान से कहा कि आप छिंदवाड़ा में चलकर विराजित हों, और मंदिर बन गया। उनका उत्तर बड़ा विचित्र था, यह सुनकर बहुत आनंद आया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि उसी का फल है जो कथा दिल से कराई जाती है, उसका फल मिलता है। कल से बारिश शुरू हुई है। यह उसी का फल है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि वाह रे छिंदवाड़ा वालों इतनी बारिश में भी पंडाल को फुल कर दिया।

Related Articles

Back to top button