उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले, प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए सरकार ने मंगलवार को 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। इन तबादलों के तहत आईपीएस प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है। आईपीएस लक्ष्मी सिंह आईजी जोन लखनऊ नियुक्त की गई हैं। साथ ही आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है।

सरकार द्वारा पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसके तहत 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री को हटाकर उनकी जगह प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन, पीवी रामा शास्त्री एडीजी विजिलेंस, अंजू गुप्ता एडीजी पीटीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह आईजी लखनऊ रेंज, दीपेश जुनेजा बने एडीजी कार्मिक, एलवी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी, नीरा रावत एडीजी विमेन पावर लाइन बनाया गया है।  इसी के साथ साथ ही बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला है और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बनाये गए हैं।

Related Articles

Back to top button