स्पोर्ट्स

प्रसिद्ध कृष्णा व अमित मिश्रा हुए कोरोना निगेटिव

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में आईपीएल के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना की चपेट में आये थे. इसी बीच खबर आ रही है कि भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए स्टैंड बाई प्लेयर्स प्रसिद्ध कृष्णा व अमित मिश्रा कोरोना निटिव हो गये है. मिश्रा का कोरोना टेस्ट चार मई को पॉजिटिव निकला था.

ये भी पढ़े : डब्ल्यूटीसी फाइनल व इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया

उसी दिन आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन किया गया था. कृष्णा आठ मई को संक्रमित प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हुए थे. बीसीसीआई के सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी से बोला कि, प्रसिद्ध कृष्णा कोविड-19 से उबर गए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, वास्तविक नायक हमारे अग्रणी कार्यकर्ता हैं. बीमारी से उबरने के बाद मैं यही बोल सकता हूं कि आप जो कुछ कर रहे हैं मैं उसकी दिल से सराहना करता हूं. आप और आपके परिजन जो बलिदान कर रहे हैं हम उसके लिए बहुत आभारी हैं.

प्रसिद्ध कृष्णा उन चार प्लेयर्स में हैं, जिन्हें स्टैंड बाई के लिए चुना गया है. कृष्णा जल्द ही टीम के साथ होटल में जुड़ेंगे, जहां ये सब 14 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे.

कृष्णा ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. केकेआर की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2021 में उन्होंने 8 विकेट की सफलता हासिल की थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से 22 जून तक होगा. 23 जून को रिजर्व डे रखा गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button