स्पोर्ट्स

टीएसएच यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चैंपियनशिप में पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा

इस प्रतियोगिता से होगा राष्ट्रीय खेलों के लिये राज्य टीम का चयन

कानपुर। ‘द स्पोर्ट्स हब’ में चल रही यूपी स्टेट क्लोज़ स्क्वैश चौपियनशिप में आज पहले दिन प्रयागराज के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। प्रयागराज के खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग के अलावा अंडर-15 व अंडर-19 में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीत लिये। पुरुषों के पहले चक्र में मैचों में प्रयागराज के मधुर आनंद ने वाराणसी के अंकित कुमार को 3-1 से पराजित किया। इसी तरह प्रयागराज के मोहम्मद शाकिब ने अपने ही शहर के अंशी आनंद को 3-2 से और प्रयागराज के नितीश पटेल ने वाराणसी के आदर्श कुमार को 3-0 से पराजित करके अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।

कानपुर के अनुरुप जालान ने आईआईटी कानपुर के कलश तलाटी को सीधे सेटों 3-0 से और आईआईटी कानपुर के रजत मित्तल ने आईआईटी कानपुर के ही विकास वत्स को 3-1 से हराया। इधर, अंडर-19 वर्ग में प्रयागराज के रवींदर कुमार ने मेजबान कानपुर के लव यादव को 3-0 से हराया। उधर, अंडर-19 वर्ग के पहले चक्र में मुकाबलों में वाराणसी के समर जैसल ने अपने ही शहर के अनुज कुमार को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसी तरह अंडर-15 में नोयडा के अरब वबेजा ने नोयडा के ही देव जेतली को 3-0 से व वाराणसी के चिरांछ दुबे ने प्रयागराज के अहम यादव को 3-0 से, वाराणसी के शिवम कुमार ने लखनऊ के अबीर खुल्लर को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

महिलाओं के पहले वर्ग के मुकाबलों में वाराणसी की ललिता ने धामपुर की प्रियांशी रानी को सीधे सेटों में 3-0 से और धामपुर की अरोमा ने प्रयागराज की प्रगति मौर्या को 3-0 से हराकर अगले राउंड में खेलने के लिये जगह बना ली। इसके पहले चार जनवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्क्वैश रैकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की कार्यकारी सदस्य व प्रतियोगिता की पर्यवेक्षक मीनू बाजपेयी ने किया।

उत्तर प्रदेश स्क्वैश एसोसिएशन के सचिव विनय पांडे ने बताया सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे हैं और इसमें सात आयु वर्गों के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इन वर्गों में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, पुरुष और महिला शामिल हैं। टीएसएच के डायरेक्ट स्पोर्ट्स आरपी सिंह ने कहा कि यह आयोजन राज्य के स्क्वैश खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं और राज्य टीम में चयन का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

प्रतियोगिता में नोएडा, धामपुर, मथुरा, वाराणसी, आईआईटी कानपुर, कानपुर नगर, लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद के अलावा अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस चौंपियनशिप के परिणामों के आधार पर पुरुष और महिला खिलाड़ियों की राज्य टीमों का चयन किया जाएगा, जो 28 जनवरी से 3 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Related Articles

Back to top button