

शनि कुमार सोनी, पृथ्वी सिंह, आदित्य पन्त और शिवम् पाण्डेय सभी ने 4-4 अंक बनाये परन्तु टाईब्रेक के चलते दूसरे से पांचवे स्थान पर रहे. अंडर 16 आयु वर्ग में तनिष्क गुप्ता 3.5 अंको के साथ प्रथम तथा शिवानी पब्लिक स्कूल के अक्षत भटनागर 2.5 अंको के साथ दुसरे स्थान पर रहे. अंडर 12 आयु वर्ग में लामार्ट कॉलेज के अथर्व रस्तोगी पहले और सेंट फ्रांसिस कॉलेज के अक्शिन श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर रहे. एमआर जयपुरिया की सान्वी अग्रवाल को बेस्ट गर्ल घोषित किया गया.